सत्र 2019-20 के दौरान जब मैंनें, शैक्षणिक व्याख्यान के लिए बानसूर महाविद्यालय के परिसर में प्रवेश किया तो मुझे विष्मकारी परिवर्तन महाविद्यालय के प्रांगण में देखने को मिला जो काफी मनमोहक लगा। संस्था के प्रबंधन ने महाविद्यालय को आधुनिक रूप दे दिया है, जो मुझे जयपुर-दिल्ली शहर के महाविद्यालयों में भी देखने को नहीं मिलता है। विज्ञान विंग की लैब और अद्यतन साइंस इन्नोवेशन केंद्र निश्चय ही अनुकरणीय है, मुझे पूरा विश्वास है, कि भविष्य में यह महाविद्यालय न केवल एनसीआर क्षेत्र में बल्कि पूरे प्रदेश में एक मिसाल कायम करेगा।

प्रोफेसर वाइ. के. विजय
पूर्व निदेषक, विज्ञान केन्द्र, राजस्थान विष्वविद्यालय एवं
पूर्व कुलपति, वी.आई.टी. विश्वविद्यालय, जयपुर